Pakistan's former President General Pervez Musharraf has been sentenced death penalty from a special court. The court found Pervez Musharraf guilty of treason. Pervez Musharraf has been living in Dubai for a long time. He is undergoing treatment at a hospital in Dubai.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को मंगलवार को एक विशेष अदालत ने बड़ा झटका दिया है। विशेष अदालत ने परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने फैसले में परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह का दोषी पाया है। परवेज मुशर्रफ लंबे समय से दुबई में रह रहे हैं। दुबई के ही एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
#ParvezMusharraf #Pakistan #ImranKhan